दासी

दासी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a maid-servant
  • a slave girl

दासी के हिंदी अर्थ

दासि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जो घरेलू काम-काज तथा सेवा करती हो, सेवा करने वाली स्त्री, सेविका, नौकरानी, टहलनी
  • वह स्त्री जिसे दास बनाया गया हो, लौंडी
  • धीवर या शूद्र की स्त्री
  • दास वर्ग की स्त्री
  • मज़दूरनी
  • काकजंघा
  • काला-कारौठा नाम का पौधा, नीलाम्लान
  • कटसैरया
  • वेदी
  • वेश्या

दासी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दास की पत्नी, टहलनी

दासी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधुओं एवं पंडितों द्वारा प्रयुक्त
  • चरनदासी, जूती (व्यंग्य)

दासी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सेविका, नौकरानी

दासी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजाओं की महिला सेविकाएँ प्राय: उनकी रखैलें भी हुआ करती थीं

दासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गु़लाम औरत
  • परिचारिका, सेविका

Noun, Feminine

  • slave woman
  • maid servant

दासी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पट्टी, फर्सी या पत्थर जो दरवाजे की चौखट के ऊपर तथा नीचे रखा जाता है, दास नारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा