dalak meaning in bundeli
दलक के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- धमक, कंपन
दलक के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- राजगीरों का एक औज़ार जिससे नक़्काशी साफ़ की जाती है, यह छूरी के आकार का होता है परंतु सिरे पर चिपटा होता है
- वह कंप जो किसी प्रकार के आघात से उत्पन्न हो और कुछ देर तक बना रहे, थरथराहट, धमक
- रह रहकर उठने वाला दर्द, टीस, चमक
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दलकने की क्रिया
- चोट; टीस; रह-रहकर होने वाली पीड़ा; चुभन के साथ होने वाला दर्द
- कुछ देर बने रहने वाले आघात से उत्पन्न कंपन; थरथराहट
- धमक, जैसे- ढोलक की दलक
- कुछ देर तक होता रहनेवाला बहुत हलका कंप, थरथराहट
- दलकने की क्रिया या भाव
दलक के अंगिका अर्थ
दल्लक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दलक, थरथराहट, शरीर का वह पीड़ा जो रह रह कर उठती है
दलक के मगही अर्थ
दलकन
अरबी ; संज्ञा
- चोट आदत से उत्पन्न कंपन, मांसपेशी या नस के चमक जाने से होने वाला दर्द, आघात से किसी वस्तु के तल या अंश में होने वाला कंपन, ऊपरी सतह का कंप, थरथराहट
दलक के मैथिली अर्थ
दलकी
संज्ञा
- कम्प, भूकम्प
Noun
- tremor, earthquake.
दलक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा