दमड़ी

दमड़ी के अर्थ :

दमड़ी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैसे का आठवाँ भाग

    विशेष
    . कहीं कहीं पैसे के चौथे भाग की भी दमड़ी कहते हैं ।

  • चिलचिल पक्षी

दमड़ी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दमड़ी से संबंधित मुहावरे

दमड़ी के अंगिका अर्थ

दमड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पैसा का आठवां भाग (जो पहले चलता था)

दमड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत कम मूल्य

दमड़ी के कन्नौजी अर्थ

दमड़ी, दमरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पैसे का आठवाँ हिस्सा

दमड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पुराने पैसे का आठवाँ भाग, कहा दमड़ी की अरहर, सारी रात खड़हर, जरा से काम को बहुत करक दिखाना

दमड़ी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पैसे का आठवाँ भाग, नगण्य वस्तु

दमड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तामाक टुकड़ी जे पूर्वमे सिक्का जकाँ चलैत छल
  • (लाक्ष) तुच्छ वस्तु

Noun

  • mite, unmarked copper coin of the past.
  • (fig) trifle.

दमड़ी के मालवी अर्थ

दमड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पैसे का चौथा भाग, छदाम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा