Da.n.Diyaa meaning in braj
डँड़िया के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कर उगाहने वाला
स्त्रीलिंग
-
धारियों के रूप में टॅके हुए गोटे वाली साड़ी
उदाहरण
. तनु डॅडिया कुसुभी बोरी की।
डँड़िया के हिंदी अर्थ
डँड़िया, डंड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह साड़ी जिसके बीच में लंबाई के बल गोटे टाँककर लकीरें बनी हों , छड़ीदार साड़ी
विशेष
. इसे प्रायः कुँआरी लड़कियाँ पहनती हैं । कभी कभी यह रंग बिरंगे कई पाट जोड़कर बनाई जाती है ।उदाहरण
. लाल चोली नील डँड़िया संग युवतिन भीर । सूर प्रभु छबि निरखि रीभे मगन भौ मन कीर । —सूर (शब्द॰) । . नख सिख सजि सिंगार युवती तन डँड़िया कुसुमे बोरी की । - गेहूँ के पौधे में वह लंबी सींक जिसमें बाल लगी रहती है
- दे॰ 'डाँड़ी'
संज्ञा, पुल्लिंग
- महसूल वसूल करनेवाला, कर उगाहनेबला
- सीमा या हद पर कर उगहनेवाला
डँड़िया के अवधी अर्थ
डँड़िआ, डँड़या
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गांव से बाहर का मैदान
विशेषण
- 'डाँड़' (दे०) पर रहने वाला; जंगली
- डाँड़ (किनारे) का रहने वाला
डँड़िया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गेहूँ के पौधे की वह सींक, जिसमें बाल लगी रहती है
- ऐसी साड़ी जिस पर पड़ी धारियों में गोटे टँके हों
डँड़िया के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बैलगाड़ी के पहिये के मध्य भाग को उसके ऊपरी भाग से जोड़ने वाली लकड़ियों के टुकड़े;
उदाहरण
. इंडिया टूट गइल।
Noun, Feminine
- wooden pieces to conjoin center of the bullock cart's wheel to the upper part of it.
डँड़िया के मैथिली अर्थ
डँड़िआ
संज्ञा
- महिलाक एक आङी
- पहिआक अरकठ
Noun
- a lady's bodice.
- spoke of wheel.
डँड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा