Da.n.Diyaa meaning in maithili
डँड़िआ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- महिलाक एक आङी
- पहिआक अरकठ
Noun
- a lady's bodice.
- spoke of wheel.
डँड़िआ के हिंदी अर्थ
डँड़िया, डंड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह साड़ी जिसके बीच में लंबाई के बल गोटे टाँककर लकीरें बनी हों , छड़ीदार साड़ी
विशेष
. इसे प्रायः कुँआरी लड़कियाँ पहनती हैं । कभी कभी यह रंग बिरंगे कई पाट जोड़कर बनाई जाती है ।उदाहरण
. लाल चोली नील डँड़िया संग युवतिन भीर । सूर प्रभु छबि निरखि रीभे मगन भौ मन कीर । —सूर (शब्द॰) । . नख सिख सजि सिंगार युवती तन डँड़िया कुसुमे बोरी की । - गेहूँ के पौधे में वह लंबी सींक जिसमें बाल लगी रहती है
- दे॰ 'डाँड़ी'
संज्ञा, पुल्लिंग
- महसूल वसूल करनेवाला, कर उगाहनेबला
- सीमा या हद पर कर उगहनेवाला
डँड़िआ के अवधी अर्थ
डँड़या
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गांव से बाहर का मैदान
विशेषण
- 'डाँड़' (दे०) पर रहने वाला; जंगली
- डाँड़ (किनारे) का रहने वाला
डँड़िआ के कन्नौजी अर्थ
डँड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गेहूँ के पौधे की वह सींक, जिसमें बाल लगी रहती है
- ऐसी साड़ी जिस पर पड़ी धारियों में गोटे टँके हों
डँड़िआ के ब्रज अर्थ
डँड़िया
पुल्लिंग
- कर उगाहने वाला
स्त्रीलिंग
-
धारियों के रूप में टॅके हुए गोटे वाली साड़ी
उदाहरण
. तनु डॅडिया कुसुभी बोरी की।
डँड़िआ के भोजपुरी अर्थ
डँड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बैलगाड़ी के पहिये के मध्य भाग को उसके ऊपरी भाग से जोड़ने वाली लकड़ियों के टुकड़े;
उदाहरण
. इंडिया टूट गइल।
Noun, Feminine
- wooden pieces to conjoin center of the bullock cart's wheel to the upper part of it.
डँड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा