da.nDsthaan meaning in angika
दण्डस्थान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर का वह स्थान जहाँ पर दण्ड दिया जा सके
दण्डस्थान के हिंदी अर्थ
दंडस्थान
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह स्थान जहाँ दंड पहुँचाया जा सकता है
विशेष
. मनु ने दंड के लिये दस स्थान बतलाए हैं—(१) उपस्थ, (२) उदर, (३) जिह्वा, (४) दोनों हाथ, (५) दोनों पैर, (६) आँख, (७) नाक, (८) कान, (९) धन और (१०) देह । अपराध के अनुसार राजा नाक, कान आदि काट सकता है या धन हरण कर सकता है । - कौटिल्य के मत से वह जनपद या राष्ट्र जिसका शासन केंद्र द्वारा होता हो
दंडस्थान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा