डंक

डंक के अर्थ :

डंक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बिच्छू और भिड़ आदि का जहरीला काँटा

डंक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sting
  • the tip of a nib or pen

डंक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भिड़, बिच्छू, मधुमक्खी आदि कीड़ों के पीछे का जहरीला काँटा जिसे वे क्रोध में या अपने बचाव के लिये जीवों के शरीर में धँसाते हैं

    विशेष
    . भिड़, मधुमक्खी आदि उड़नेवाले कीड़ों के पीछे जो काँटा होता है, वह एक नली के रूप में होता है जिसमें होकर जहर की गाँठ से जहर निकलकर चुभे हुए स्थान में प्रवेश करता है । यह काँटा केवल मादा कीड़ों को होता है ।

    उदाहरण
    . उलटिया सूर ग्रह डंक छेदन किया, पोखिया चंद्र तहाँ कला सारी ।

  • कलम की जीभ , निब
  • डंक मारा हुआ स्थान , डंक का घाव
  • डंक मारा हुआ स्थान या वह स्थान जहां पर किसी डंकीले जानवर ने डंक मारा हो

    उदाहरण
    . श्वेता डंक पर मलहम लगा रही है ।

  • बिच्छू, मधुमक्खी आदि कीड़ों के पीछे का जहरीला काँटा जिसे वे जीवों के शरीर में धँसाकर जहर फैलाते हैं

    उदाहरण
    . उसे बिच्छू ने डंक मार दिया ।

  • निशान जो जोंक के काटने से पड़ जाता है
  • दंश
  • (लाक्षणिक) चुभने वाली बात; द्वेषभरी बात; व्यंग्योक्ति

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डमरू, डिगडिगी

    उदाहरण
    . बाजीगर ने डंक बजाया । सब लोग तमाशे आया ।

डंक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डंक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलम की जीभी, वह विशैला कॉटा जो बिच्छू मधुमक्खी आदि कीड़ों की पीछे की ओरं रहता है

डंक के कुमाउँनी अर्थ

डँक, डाँक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिच्छू, मधुमक्खी, भिड़ आदि का जहरीला काँटा जिसे वे दूसरे प्राणियों के शरीर में चुभा देते हैं; दंश डंक द्वारा किया गया भेदन, कलम की जीभ; डंका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखी-पथरीली कृषि भूमि, गढ़वाली में-डाँग, डलिया द्वारा असावधानी से जुताई करने पर खेत के बीच में रह जाने वाले ढेले अथवा वे सूखे स्थल जहाँ हल न लग पाये अथवा न लगाया जा सके; धब्बा, कढ़ाई, पतीली आदि बर्तन के भीतर तेल आदि के जलने से लगा दाग;

डंक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंश, मधुमक्खी, सर्प, बिच्छू या मच्छर आदि के शरीर का वह जहरीला दांत या कांटा जिससे वे जीवों के शरीर में जहर पहुंचाते है

Noun, Masculine

  • sting.

डंक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हग्डा-बिच्छू का डंक मारना

डंक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंश, बिच्छू आदि का विष-प्रेषण अंग

डंक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बिच्छू, बर्रे आदि के पीछे का कांटा; उक्त कांटा के गड़ने का स्थान; उक्त काटे की चुभन

डंक के मैथिली अर्थ

डङ्क

संज्ञा

  • बीछ आदिक बिखाह सूँघ

Noun

  • sting

डंक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहरीला काँटा-जिसे प्राणी जीवों के शरीर में धँसाकर जहर पहुँचाते हैं।

अन्य भारतीय भाषाओं में डंक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डंग - ਡੰਗ

गुजराती अर्थ :

डंख - ડંખ

दंश - દંશ

उर्दू अर्थ :

डंक - ڈنک

नीश - نیش

कोंकणी अर्थ :

दंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा