डंस

डंस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डंस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तराजूक डोरी

Noun

  • string in the scales of balance.

डंस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा मच्छर जो बहुत काटता है और जिसका आकार बड़ी मक्खी से मिलता जुलता होता ���ै, डँस, वनमशक, जंगली मच्छर

    उदाहरण
    . देव विषय सुख लालसा डंस मसकादि खलु झिल्ली रूपादि सब सर्प स्वामी ।

  • वह स्थान जहाँ डंक चुभा हो या साँप आदि बिषले कीड़ों का दाँत चुभा हो

डंस के ब्रज अर्थ

डँस

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • विषैला मच्छर विशेष , डाँस ; दंश
  • डसना , दंशित करना

डंस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का काटने वाला बड़ा मच्छड़; जानवरों पर चिपक कर खून चूसने वाला मच्छड़, मच्छड़ के डंक मारने की क्रिया; वह स्थान जहां कीड़े का दाँत, पंजा या डंक चुभा हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा