dar meaning in hindi
दर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जगह, स्थान
 - शंख
 - 
                                                                        सेना, समूह, दल
                                                                                
उदाहरण
. दूतन कहा आय जहाँ राजा । चढ़ा तुर्क आवै दर साजा । . पलटा जनु वर्षा ऋतुराजा । जनु आसाढ़ आवै दर साजा । - गड्ढा, दरार
 - वह स्थान जहाँ जुलाई ताने की डंडियाँ गाड़ते हैं
 - गुफा, कंदरा
 - फाड़ने की क्रिया, विदारण, जैसे, पुरंदर
 - 
                                                                        डर, भय, खौफ
                                                                                
उदाहरण
. दर जु कहत कवि शख कौ दर ईषत को नाम । दर डरते राखों कुँवर मोहन गिरधर श्याम । . साघ्वस दर आतंक भय भीत भीर भी त्रास । डरत सहचरी सकुच तें गई कुँवरि के पास । . भववारिधि मंदर, परमं दर । बारय, तारय संसृति दुस्तर । 
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        द्वार ,  दरवाजा
                                                                                
उदाहरण
. माया नटिन लकुटि कर लोने कोटिक नाच नचावै । दर दर लोभ लागि लै ड़ोलति नाना स्वाँग कराबै । 
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        ईख, इक्षु, ऊख
                                                                                
उदाहरण
. कारन ते कारज है नीका । जथा कंद ते दर रस फीका । - भाव, विर्ख, जैसे,— कामज की दर आजकले बहुत बढ़ गई है
 - प्रमाण, ठीक ठिकाना, जैसे,—उसकी बात की कोई दर नहीं
 - 
                                                                        कदर, प्रातिष्ठा, महत्व, महिमा
                                                                                
उदाहरण
. सिर केतु सुहावन फरहरैं जोहि लखि पर दल थरहरै । सुरराज केतु की दप हरै जादव जोधा डर हरै । 
संस्कृत ; विशेषण
- किंचित्, थोड़ा, जरा सा
 
दर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदर से संबंधित मुहावरे
दर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rate
 
दर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना, समूह, दल, ठिकाना, कंदरा, गुहा, शंख, भय, कीमत दो टुकड़ा करना
 
विशेषण
- थोड़ा सा
 
दर के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार, दरवाजा, फाटक, दहलीज 2. स्थान, ठौर
 
दर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेट, भाव, प्रति नग मूल्य, दर
 
दर के गढ़वाली अर्थ
दऽर
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थिर या निश्चित मूल्य जिस पर कोई चीज बिकती हो, भाव
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वार, दरवाजा |
 
Noun, Masculine
- price, rate of sale or exchange.
 
Noun, Masculine
- entrance, door.
 
दर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी बदनाम व्यक्ति का बार- बार नाम आना, लकड़ी गाड़ने के लिए जमीन पर खोदा गया गड्ढा
 
दर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वास्तविकता, इज्जत,प्रतिष्ठा, भाव
 
दर के मगही अर्थ
संज्ञा
- कपड़ा आदि फाड़ने का शब्द; फाड़ने का भाव; (सं.) विदीर्ण करने की क्रिया, दरार, बोने या गाड़ने के लिए बनाया गया गढ़ा; दल समूह; (फा.) दरवाजा, द्वार, दहलीज; घटनास्थल; भाव, कीमत, निर्ख, बाजार भाव
 
दर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाओं, दू मानक अनुपात
 - दरारि, फाट
 - कन्दरा
 
सर्वनाम
- "इत्यादि" अर्थक द्योतक उपपद
 
Noun
- rate, market rate, ratio.
 - aperture.
 - cave.
 
Pronoun
- 
                                                                        a lag word denoting "and so"
                                                                                
उदाहरण
. दर-दरबाजा . दर-दरमाहा " 
दर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुकाम, मूल्य, दरवाजा, गुफा, गुड्ढा, कंदरा, गुड्डा, बिल, दरार।
 
अन्य भारतीय भाषाओं में दर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दुआर - ਦੁਆਰ
बूहा - ਬੂਹਾ
भा - ਭਾ
निरख - ਨਿਰਖ
गुजराती अर्थ :
दर - દર
बारणुं - બારણું
भाव - ભાવ
किंमत - કિંમત
उर्दू अर्थ :
दर - در
दरवाज़ा - دروازہ
निर्ख़ - نرخ
शरह - شرح
भाव - بھاؤ
कोंकणी अर्थ :
दार
दर
मोल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा