dattak meaning in english
दत्तक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a son given away by his natural parents to persons engaging to adopt him (one of the twelve kinds of heirs acknowledged by the old Hindu law)
Adjective
- adopted
दत्तक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संतान न होने पर दूसरे कुल और परिवार का वह लड़का जो विधिवत् गोद लेकर अपना पुत्र बनाया गया हो, शास्त्रविधि से बनाया हुआ पुत्र, वह जो वास्तव में पुत्र न हो पर पुत्र मान लिया गया हो, गोद लिया हुआ लड़का, मुतबन्ना
विशेष
. स्मृतियों में जो औरस और क्षेत्रज के अतिरिक्त दस प्रकार के पुत्र गिनाए गए हैं, उनमें दत्तक पुत्र भी है। इसमें से कलियुग में केवल दत्तक को ही ग्रहण करने की व्यवस्था है, पर मिथिला और उसके आस-पास कृत्रिम पुत्र का भी ग्रहण अब तक होता है। पुत्र के बिना पितृऋण से उद्धार नहीं होता इससे शास्त्र पुत्र ग्रहण करने की आज्ञा देता है। पुत्र आदि होकर मर गया हो तो पितृऋण से तो उद्धार हो जाता है, पर पिंडा-पानी नहीं मिल सकता इससे उस अवस्था में भी पिंडा-पानी देने और नाम चलाने के लिए पुत्र ग्रहण करना आवश्यक है। किंतु यदि मृत पुत्र का कोई पुत्र या पौत्र हो तो दत्तक नहीं लिया जा सकता। दत्तक के लिए आवश्यक यह है कि दत्तक लेने वाले को पुत्र, पौत्र, प्रपौत्र आदि न हो। दूसरी बात यह है कि आदान-प्रदान की विधि पूरी हो अर्थात् लड़के का पिता यह कहकर अपने पुत्र को समर्पित करे कि मैं इसे देता हूँ और दत्तक लेने वाला यह कहकर उसे ग्रहण करे 'धर्माय त्वां परिगृह्वामि, सन्तत्यै त्वां परिगृह्वामि। द्विजों के लिए हवन आदि भी आवश्यक है। वह पुत्र जिस पर उसका असली पिता भी अधिकार रखे और दत्तक लेने वाला भी 'द्वामुष्यायण' कहलाता है। ऐसा लड़का दोनों की संपत्ति का उत्तराधिकारी होता है और दोनों के कुल में विवाह नहीं कर सकता है। - द्विजातियों में लड़की का लड़का, बहिन का लड़का, भाई, चाचा, मामा, मामी का लड़का गोद नहीं लिया जा सकता, नियम यह है कि गोद लेने के लिए जो लड़का हो वह 'पुत्र-च्छायावह' हो अर्थात् ऐसा हो जिसकी माता के साथ दत्तक लेने वाले का नियोग या समागम हो सके
विशेषण
-
जो अपनी संतान न होने पर भी शास्त्र या विधि के अनुसार अपनी संतान बना ली गई हो
उदाहरण
. रोशन बाबूलाल जी का दत्तक पुत्र है।
दत्तक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदत्तक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदत्तक से संबंधित मुहावरे
दत्तक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पोषपुत्र, गोद लिया हुआ
दत्तक के गढ़वाली अर्थ
दतक
विशेषण
- दत्तक, गोद लिया हुआ
Adjective
- adopted
अन्य भारतीय भाषाओं में दत्तक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मुतबन्ना - ਮੁਤਬੱਨਾ
गुजराती अर्थ :
दत्तक - દત્તક
उर्दू अर्थ :
मुतबन्ना - متبنیٰ
कोंकणी अर्थ :
पोसको
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा