paalaT meaning in hindi
पालट के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पटेबाजी की एक चोट का नाम
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो अपना पुत्र न होने पर भी शास्त्र या विधि के अनुसार अपना पुत्र बना लिया गया हो, पाला हुआ लड़का, दत्तक पुत्र
-
वह व्यक्ति जो किसी के बदले में कार्य करे, वह व्यक्ति जिसके विषय में यह माना जाता हो कि उसे किसी की ओर से कार्य करने का अधिकार मिला है, प्रतिनिधि (व्यंग्य)
उदाहरण
. वही तुम्हारा जवान पालट, जिसने बुढ़ौती में तुम्हारी तकदीर की उल्टे छूरे से हजामत बना दी । - पलटने की क्रिया या भाव, पलट
- परिवर्तन
पालट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपालट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपालट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपालट के बघेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- अदला-बदली, वस्तु विनिमय
पालट के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- हेंगा देने की क्रिया,, किसानों के एक दूसरे के काम करने की प्रक्रिया, अदलाबदली, आलट-पालट
पालट के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'गोलट'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा