डौआ

डौआ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

डौआ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काठ का चम्मच

डौआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का चमचा, काठ की डाँड़ी की बड़ी करछी

    उदाहरण
    . लकड़ी डौआ करुछुली सरस काजु अनुहारि । सुप्रभु संग्रहंहि परिहरहिं सेवक सखा विचारि ।

डौआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा कलछुल, काठ का चम्मच, गूड़ या घी निकालने वाला कलछुल

डौआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का चमचा

डौआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का चम्मच, चिपटा चलौना, दे. 'डोई

डौआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठक बड़का दाबि
  • (लाक्ष) महामूर्ख

Noun

  • big wooden ladle.
  • (fig) great fool.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा