दौड़ाहा

दौड़ाहा के अर्थ : हिंदी , मगही , मैथिली

  • स्रोत - हिंदी

दौड़ाहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दौरा करनेवाला हाकिम

    उदाहरण
    . दौड़ाहा (दौरा करनेवाला हाकिम) किसानों के भूमि संबंधी झगडों को निपटाने के लिये अपनी पल्टन लेकर तराई में दौरा करने के लिये राणा सरकार की ओर से दूसरे तीसरे वर्ष भेजा जाता था ।

दौड़ाहा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दौड़कर संदेश, डाक आदि ले जाने के लिए नियुक्त व्यक्ति, हरकारा

दौड़ाहा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डाकवाहक

Noun

  • dak-runner.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा