डेला

डेला के अर्थ :

डेला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी की डली, मिट्टी के टुकड़े

डेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an eye-ball
  • a lump (of clay)
  • a clod (of earth)

डेला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी,ईंट आदि का कड़ा या ठोस टुकड़ा, ढेला, रोड़ा
  • आँख का सफेद उभरा हुआ भाग जिसमें पुतली होती हा, आँख का कोया

    उदाहरण
    . उसकी आँख में कुछ रासायनिक पदार्थ पड़ जाने के कारण डेले में सूजन आ गई है ।

  • एक जंगली वृक्ष, दे॰ 'डेररा'

    उदाहरण
    . डेले, पीलू, आक और जंड़ के कुड़मुड़ाए वृक्ष ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • यह काठ जो नटखट चौपायों के गले में बांध दिया जाता है, ठेंगुर

डेला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेला, रोड़ा, आँख का गोलक

डेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का छोटा टुकड़ा, ढेला

डेला के गढ़वाली अर्थ

डेळा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेरा, घर

  • थोड़े समय के लिए रहने का स्थान या व्यवस्था, पड़ाव

Noun, Masculine

  • abode, house, residence.

  • temporary dwelling, camp, shelter.

डेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईंटों के टुकड़े

डेला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बाँस की कमाची आदि का बड़ा टोकरा, छैटा; ईंट का प्राय: आधा टुकड़ा, अधवाडा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा