थपना

थपना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थपना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • स्थापित करना, बैठाना, ठहराना, जमाना
  • धीरे-धीरे पिटना या ठोकना
  • प्रतिष्ठित करना

अकर्मक क्रिया

  • स्थापित होना, जमना, ठहरना
  • प्रतिष्ठित होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर, लकड़ी आदि का औज़ार या टुकड़ा जिसमें किसी वस्तु की पीटें, पिटना
  • थापी

थपना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • स्थापित होना, ठहरना

थपना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (स्थापन) स्थापना, देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा
  • पीटने या गढ़ने हेतु कुम्हार का लकड़ी या पट्टा, थपकन

थपना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूजाक हेतु देवताक प्रतिमा वा प्रतीक स्थायी रूपें विधिवत् बैसाएब

Noun

  • enshrining an idol or any divine symbol

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा