ढास

ढास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ढास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठग, लुटेरा, डाकू

    उदाहरण
    . बासर दासनि के ढका, रजनी चहुँ दिसी चोर । संकर निज पुर राखिए, चितै सुलोचन कोर ।

ढास के गढ़वाली अर्थ

ढांस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलते समय अनायास दूसरे के शरीर से टकराने पर लगा हल्का

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रीस, टक्कर, रोक, अवरोध अपमानित होकर बदला लेने की भावना
  • मौका बेमौका

क्रिया

  • पीठ पर रखे बोझ का चट्टान या किसी बड़े पत्थर से टकराना

Noun, Masculine

  • slight collision, light knock, unintentional push, jolt.

Noun, Feminine

  • malice, restraint, striking, knocking, obstacle.

    उदाहरण
    . ढास- कु ढास


verb

  • stumbling of the load, striking or rubbing of the load against some big stone or rock.

ढास के ब्रज अर्थ

  • कुत्तों की तरह खाँसना

पुल्लिंग

  • ठग; लुटेरा ; डाकू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा