धक

धक के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

धक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय धडकने का भाव या शब्द उमंग, उद्वेग

क्रिया-विशेषण

  • अचानक

धक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • palpitation
  • sudden suspension of normal heart-throb

धक के हिंदी अर्थ

धक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिल के धड़कने का शब्द या भाव , हृत्कंप का शब्द या भाव , हृदय के जल्दी जल्दी चलने, कूदने का भाव या शब्द , (भय या उद्वेग होने अर्थात् किसी बात से चौंक पड़ने पर जी में धड़कन होती है)

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग खट, पट आदि और अनु॰ शब्दों के समान प्रायः से विभक्ति सहित क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है ।

    उदाहरण
    . गुंधर हौं निरखीं अब लौं मुख पीरी परी छतियाँ धक छाई ।

  • उमंग , उद्वेग , चोप

    उदाहरण
    . रहत अछक पै मिटै न धक जीवन की निपट जो नाँगी डर काहू के डरै नहीं ।

  • देखिए : 'धक्का'

    उदाहरण
    . हा कहत उडत हाँ कहत ठड्ढ। गिर परत धक्क जिन कोट गड्ढ।

  • संवेग या डर से हृदय के अचानक धड़कने का भाव
  • जलना; सुलगना
  • साहस; हिम्मत
  • लालसा; इच्छा
  • उल्लास; उमंग

क्रिया-विशेषण

  • अचानक, एकबारगी

    उदाहरण
    . आनन सीकर सी कहिए धक सोवत तें अकुलाय उठी क्यों ?


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी जूँ, लीख से बड़ी जूँ

धक से संबंधित मुहावरे

धक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय का संवेग स्पंदन, दिल का जोर से धड़कना. 2. अचानक, सहसा. 3. धुकधुकी. 4. भय, डर

धक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय का संवेग, स्पंदन, दिल की जोर की धड़कन, उमंग, उल्लास; मानसिक आघात

धक के गढ़वाली अर्थ

धक्क

विशेषण

  • आश्चर्यचकित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकस्मिक आघात, धक्का, मानसिक कष्ट

Adjective

  • astounded,surprised, stunned.

Noun, Masculine

  • sudden blow or stroke,mental agony.

धक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकस्मिक भय से हृदय पर लगने वाला झटका

धक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दिल के चलने का शब्द धड़कन; झूठा अभिमान, अहभाव, उमंग, झख

धक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समय, काल
  • हड़बड़ी
  • धाख, सङ्कोच-मिश्रित भय

Noun

  • time, period.
  • haste, hurry, eagerness.
  • awe.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा