धक्का

धक्का के अर्थ :

  • अथवा - धका

धक्का के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धकेलने के लिए आगे या पीछे से किया गया आघात
  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु के साथ ऐसा वेगयुक्त स्पर्श जिससे एक या दोनों पर एकबारगी भारी दबाव पड़ जाय अथवा गति के वेग का वह भारी दबाव जो एक वस्तु के साथ दूसरी वस्तु के एकबारगी जा लगने से एक या दोनों पर पड़ता है । आघात या प्रतिघात । टक्कर । रेला । झोंका । जैसे,—(क) सिर में दीवार का धक्का लगना , (ख) चलती गाड़ी के धक्के से गिर पड़ना , क्रि॰ प्र॰—देना , —पहुँचना , —पहुँचाना , —मारना , —लगना , —लगाना , —सहना , यौ॰—धक्कापेल , धक्कमधक्का

    विशेष
    . केवल गुरुत्व के कारण जो दबाब पड़ता है उसे 'धक्का' नहीं कह सकते, गति के वेग के अवरोध से जो दबाव एक- बारगी पड़ जाता है उसी को धक्का कहते हैं ।

  • टक्कर; ठोकर
  • धक्का
  • किसी व्यक्ति या वस्तु को उसकी जगह से हटाने, खिसकाने गिराने आदि के लिये वेग से पहुँचाया हुआ दबाव अथवा इस प्रकार का दवाव पहुँचाने का काम , ढकेलने की क्रिया , झोंका , चपेट , जैसे,—इसे धक्का देकर निकाल दो , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —मारना , —लगाना , —सहना , —होना
  • हानि; घाटा
  • ऐसी भारी भीड़ जिसमें लागों के शरीर एक दूसरे से रगड़ खाते हों , कशमकश , कसामस , जैसे,—मंदिर के भीतर बड़ा धक्का है, मत जाओ
  • विपत्ति; संकट
  • शोक या दुःख का आघात , दुःख की चोट , संताप , जैसे,—भाई के मर जाने से उसे बड़ा धक्का पहुँचा , क्रि॰ प्र॰—पहुँचना , —पहुँचाना
  • {ला-अ.} मार्मिक पीड़ा; मन पर किसी घटना या बात का गहरा आघात
  • आपदा , विपत्ति , आफत , दुर्घटना
  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु के साथ वेगपूर्ण स्पर्श

    उदाहरण
    . उसे कार से धक्का लग गया ।

  • हानि , टोटा , घाटा , नुकसान , जैसे,—इस व्यापार में उसे लाखों का धक्का बैठा , क्रि॰ प्र॰—खाना , —बैठना
  • ठेस का लाक्षणिक प्रयोग
  • कुश्ती का एक पेंच जिसमें बायाँ पैर आगे रखकर विपक्षी की छाती पर दोनों हाथों से गहरा धक्का या चपेट देकर उसे गिराते हैं , छाप , ठोढ़
  • मन को पहुँचने वाला आघात
  • किसी ओर से वेगपूर्वक आकर लगनेवाला वह आघात जो किसी को ढकेलता या दबाता हुआ उसके स्थान से आगे बढ़ा, हटा या गिरा दे। जैसे-गाड़ी के धक्के से वह जमीन पर गिर पड़ा। क्रि० प्र०-लगना।-लगाना।
  • किसी को धकेलने या आगे बढ़ाने के लिए उसके पीछे की ओर से डाला जानेवाला दबाव या किया जानेवाला आघात। जैसे-दरवाजा धक्के से खुलेगा।

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'धक्का'

    उदाहरण
    . दुर्जन कुंभ कुम्हार का, एके धका दरार ।

धक्का के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धक्का से संबंधित मुहावरे

धक्का के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a push
  • shove
  • shock
  • setback
  • stroke, buffet
  • jostle, jolt, impact

धक्का के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आवेग के साथ ठेलना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधात, टक्कर, झोका, हानि,

धक्का के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दबाव जो किसी व्यक्ति या वस्तु को किसी स्थान से दूसरी ओर हटाने के लिए उस पर डाला जाय 2. दो व्यक्तियों या वस्तुओं में एक के दूसरे से या दोनों के परस्पर वेगपूर्वक गमनक्रिया में छू जाने या टकरा जाने से दोनों के प्रति होने वाला आघात. 3. टक्कर 4. हानि, घाटा.

धक्का के गढ़वाली अर्थ

धका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का, झोंका, धकेलने से होने वाला आघात |

Noun, Masculine

  • a push, shove, jostle, knock.

धक्का के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ठेलकर अलग करना, धकिआने का काम

धक्का के बुंदेली अर्थ

धका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का, बहुत भीड़, टक्कर

धक्का के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • टक्कर, चोट, दो वस्तुओं के जोर से टकराने का दबाव या असर; भीड़-भाड़, रेलपेल; धकेलने की क्रिया या भाव, फँसोरा; नुकसान, हानि, आफत; रुकावट; मन पर पड़ा आकस्मिक आघात, दुःख, संताप; दफे, मरातिब, बार

धक्का के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रबल आघात

Noun

  • jolt, shock, thrust,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा