ढलान

ढलान के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढलान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सतह अथवा धरातल का ढालुआँपन; उतार,अवनति; नीचे की ओर आने या जाने की क्रिया या भाव

ढलान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a slope, descent, ramp

ढलान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'ढालवाँ'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढालने की क्रिया या भाव, ढालने का काम, ढलाई
  • अवरोह; उतराई
  • झुकावदार
  • वह ज़मीन जिसमें ऊपर से नीचे की ओर उतार हो; ढालू भूमि

सकर्मक क्रिया

  • 'ढलवाना'

    उदाहरण
    . नाम अगर पुछे कोई तो कहना बस पीनेवाला । काम ढालना और ढलाना, सबको मदिरा का प्याला ।

ढलान के कन्नौजी अर्थ

ढलानि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढाल

अन्य भारतीय भाषाओं में ढलान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढलाण - ਢਲਾਣ

गुजराती अर्थ :

ढाळ - ઢાળ

ढोळाव - ઢોળાવ

उर्दू अर्थ :

नशेब - نشیب

ढलान - ڈھلان

कोंकणी अर्थ :

उतार

देंवती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा