dhanishThaa meaning in maithili

धनिष्ठा

धनिष्ठा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनिष्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तैसम नक्षत्र

Noun

  • 23rd constellation. See T.III.

धनिष्ठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सत्ताईस नक्षत्रों में से तेईसवाँ नक्षत्र जो ९ ऊर्ध्वमुख नक्षत्रों में से है और जिसमें पाँच तारे संयुक्त हैं , इसके अधिपति देवता वसु हैं और इसकी आकृति मृदंग की सी है , फलित ज्योतिष के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में जिसका जन्म हो वह दीर्घकाय, कामातुर, कफयुक्त, उत्तम शास्त्रवेत्ता और कीर्त्तिमान् होता है

    विशेष
    . दे॰ 'नक्षत्र' ।

धनिष्ठा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा