धराऊ

धराऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धराऊ के अवधी अर्थ

विशेषण

  • सुरक्षित (कपड़ा आदि) विशेष अवसरों पर पहनने के लिए रखा हुआ

धराऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • preservable (valuables, etc.)
  • preserved for special occasions

धराऊ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो साधारण से अधिक अच्छा होने के कारण नित्य व्यवहार में न लाया जाय, यन्त के साथ रखा रहे और कभी कभी विशेष अवसरों पर निकाला जाय, मामूली से अच्छा, बहुमूल्य, जैसे, धराऊ कपड़ा, धराऊ जोड़ा

धराऊ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बहुत दिनों का रखा हुआ, पुराना

धराऊ के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : धरउआ

धराऊ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तर दिशा।

धराऊ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा