धराऊ

धराऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धराऊ के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : धरउआ

धराऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • preservable (valuables, etc.)
  • preserved for special occasions

धराऊ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो साधारण से अधिक अच्छा होने के कारण नित्य व्यवहार में न लाया जाय, यन्त के साथ रखा रहे और कभी कभी विशेष अवसरों पर निकाला जाय, मामूली से अच्छा, बहुमूल्य, जैसे, धराऊ कपड़ा, धराऊ जोड़ा

धराऊ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

धराऊ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बहुत दिनों का रखा हुआ, पुराना

धराऊ के अवधी अर्थ

विशेषण

  • सुरक्षित (कपड़ा आदि) विशेष अवसरों पर पहनने के लिए रखा हुआ

धराऊ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तर दिशा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा