धौरा

धौरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धौरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • white, fair

धौरा के हिंदी अर्थ

धवरा

विशेषण

  • श्वेत, सफे़द, उजला

    उदाहरण
    . आयो जौन तेरी धौरी धारा में धँसत जात तिनको न होत सुरपुर ते निपात है। . धूम, श्याम, धवरे धन धाए। श्वेत धुजा बग पाँति दिखाए। . धौरी धेनु बजावन कारन मधुरे बेनु बनावै।

  • सफ़ेद रंग का (पशु)

    उदाहरण
    . धौरी गाय पाँच किलो दूध देती है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • धौ का पेड़
  • सफे़द रंग का बैल

    उदाहरण
    . किसान गाड़ी में धौरे को जोत रहा है।

  • एक पक्षी, एक प्रकार का पंडुक जो कुछ बड़ा और खुलते रंग का होता है

    उदाहरण
    . धौरी पंडुक कहि पिय ठाऊँ। जो चित रोख न दूसर नाऊँ।

  • देखिए : 'बाकली'

धौरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उजला, सफे़द बैल

धौरा के भोजपुरी अर्थ

धवरा

विशेषण

  • जिस बैल के रोएँ सफे़द हो, धूसर रंग का बैल

    उदाहरण
    . धवरा बैल मरखाह ह ।

Adjective

  • white fleeced bullock, dusty bullock.

धौरा के मगही अर्थ

  • मटमैला
  • सफेद रंग का (मवेशी)
  • काले और उजले रंग का, काबर, चितकाबर
  • उजला, सफे़द

धौरा के मालवी अर्थ

धोरा

विशेषण

  • सफे़द, श्वेत, साफ़ स्वच्छ बैल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा