Dhibrii meaning in english
ढिबरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a nut socket
- small earthen or tin lamp
ढिबरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
टीन, शीशे, या पकी मिट्टी की डिबिया या कुप्पी जिसके मुँह पर बत्ती लगाकर मिट्टी का तेल जलाते हैं, मिट्टी का तेल जलाने की गुच्छोदार ड़िबिया
उदाहरण
. किसान की झोंपड़ी में ढिबरी जल रही है । - बरतन के साँचे के पल्ले के तीन भागों में से सबसे नीचे का भाग, साँचे की पेंदी का भाग
-
किसी कसे जानेवाले पेच के सिरे पर लगा हुआ लोहे का चौड़ा टुकड़ा जिसमे पेच बाहर नहीं निकलता
उदाहरण
. ढिबरी खो जाने के कारण तवा का हत्था निकल गया । - चमड़े या मूँज की वह चकती जो चरखे में इसलिये लगाई जाती है जिसमें तकला न धिसे
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ढिबर
ढिबरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढिबरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएढिबरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीपक, कुप्पी वह मिट्टी की कुल्हिया जिसमें बत्ती लगाकर केरोसिन तेल जलाया जाता है। लोहे का छेद दार टुकड़ा जो पेंच पर कसा जाता है
ढिबरी के अवधी अर्थ
- ढेबरी
ढिबरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेंचदार कील में कसने बाला बोल्ट 2. रोशनी के लिए जलाई जाने वाला पात्र 3. मिट्टी के तेल का छोटा दीपक
ढिबरी के कुमाउँनी अर्थ
ढिबरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी या टीन की छोटी कुप्पी जो लैम्प की तरह काम आती है (5423)
ढिबरी के गढ़वाली अर्थ
ढिबरि, ढेबरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मादा भेड़
Noun, Feminine
- a female sheep.
ढिबरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- डिबिया
ढिबरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीपक के काम आने वाली डब्बी, टेबरी, बोल्ट पर कसा जाने वाला नट, मिट्टी के तेल से जलने वाला बंद तेल कोष का दिया
ढिबरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दीपक
उदाहरण
. ढिबरी जला द।
Noun, Feminine
- lamp.
ढिबरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी अथवा टीन का छोटा पात्र जिसके मुँह में बत्ती डाल कर जलाया जाता है; दीपक
ढिबरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माटिक चुकड़ीबाला दीप
- पेंचबाला वलय जे कीलमे लगाओल जाइछ
Noun
- earthen lamp.
- nut used in fixing a bolt.
ढिबरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का तेल जलाने के लिये डिबिया के आकार का दीपक।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा