धोबी

धोबी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धोबी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a washerman, launderer

धोबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा धोने वाला, वह जो मैले कपड़ों को धो और साफ़ करके अपनी जीविका करता हो, रजक

    उदाहरण
    . गुरु धोबी, सिख कापड़ा साबुन सिरजनहार सुरति सिला पर धोइए निकसै रंग अपार ।

  • वह जाति जो कपड़ा धोने का व्यवसाय करती है

    विशेष
    . हिंदुओँ में यह जाति पहले अस्पृश्य समझी जाती थी।

धोबी से संबंधित मुहावरे

  • धोबी का कुत्ता

    वह जो एक ठिकाने जमकर कोई काम न करे, व्यर्थ इधर-उधर फिरने वाला, निकम्मा आदमी, ऐसा तुच्छ, निकम्मा और व्यर्थ का व्यक्ति जिसका कहीं ठौर-ठिकाना न हो

  • धोबी का छैला

    दूसरे के माल पर इतराने वाला, मँगनी या पराई चीज़ का घमंड करने वाला

धोबी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैले कपड़ों को धोकर स्वच्छ करने वाला

धोबी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • धोबी

धोबी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दुओं की एक जाति विशेष, जो कपड़ा धोने का काम करती थी

धोबी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक जाति

धोबी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो वस्त्र धोने का काम करती है, रजक

धोबी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक अनुसूचित जाति जिसका मुख्य पेशा कपड़े धोना है, बैठा, रजक

धोबी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. धोबि, 2. एक सिद्ध सन्त

Noun

  • a saint of सिद्ध cult.

धोबी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा धोकर प्रेस करने वाली एक जाति, रजक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा