diliip meaning in hindi

दिलीप

  • स्रोत - संस्कृत

दिलीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) इक्ष्वाकु वंश के एक राजा जो राम के पूर्वज थे

    विशेष
    . वाल्मोकि के अनुसार दिलीप राजा सगर के परपोते, भगीरथ के पिता और रघु के परदादा थे । लेकिन कालिदास के रघुवंश के अनुसार इन्हीं राजा दिलीप की स्त्री सुदक्षिणा के गर्भ से राजा रघु उत्पन्न हुए थे । रघुवंश में लिखा है कि राजा दिलीप एक बार स्वर्ग से मत्यं लोक में अपनी स्त्री से मिलने के लिये आते समय स्वर्गीय गौ सुरभि की पूजा करना भूल गए थे । इसलिये उसने उन्हें शाप दिया कि जबतक तुम मेरी नंदिनी की सेवा न करोगे तबतक तुम्हें पुत्र न होगा । जब दिलीप को कोई पुत्र नहीं हुआ तब वशिष्ठ के पास गए और पुत्र पाने की लालसा उनसे व्यक्त की । वशिष्ठ ने कामधेनु के शाप की बात बताई । उनके आदेश से सपत्नीक दिलीप आश्रम रहते हुए सुरभि की पुत्री नंदिनी की सेवा करने लगे । कुछ दिन बीतने पर उनकी परीक्षा लेने के लिये एक बार एक शेर ने नंदिनी को खाना चाहा । दिलीप ने उसकी रक्षा के लिये शेर पर प्रहार करना चाहा पर उनका हाथ अचल हो गया । निराश राजा दिलीप ने शेर से प्रर्थना की कि वह उनको खाकर अपनी क्षुधा मिटाए और नंदिनी को छोड़ दे । शेर के बहुत समझाने बुझाने पर भी वे न माने और अपने आपको उस शेर के आगे डाल दिया । इससे सुरभि उत्पन्न हो गई और सुदक्षिणा के गर्भ से रघु की उत्पत्ति हुई । लिंगपुराण में लिखा है कि ये बड़े बुद्धिमान थे और इन्होंने तानों लोकों और तीनों अग्नियों को जीत लिया था । एक बार एक मुहूर्त के लिये ये स्वर्ग से मर्त्य लोक में भी आए थे । आगे चलकर इन्होंने फिर इसी वंश में ऐलिविलि राजा के घर में जन्म लिया था । हरिवंश के अनुसार भी दिलिप राजा सगर के परपोते और भगीरथ के पुत्र थे । आगे चलकर इन्होंने एक बार फिर इसी वंश में जन्म लिया था ।

    उदाहरण
    . भगीरथ राजा दिलीप के पुत्र थे ।

  • चंद्रवंशी राजा कुरु के वंशज एक राजा का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा