Dolaa meaning in malvi
डोला के मालवी अर्थ
विशेषण
- आँखों की पुतलियों में तैरने वाले लाल डोरे, नयन, नेत्र, पालकी, हिंडोला।
डोला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a litter
- a kind of sedan (for women)
- hence डोली (nf)
डोला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्त्रियों के बैठने की वह बंद सवारी जिसे कहार कंधों पर लेकर चलते हैं , पालकी , मियाना , शिविका
उदाहरण
. कहार डोले को बगीचे में रखकर आराम कर रहे हैं । - वह झोंका जो झूले में दिया लाता है , पेंग
डोला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडोला से संबंधित मुहावरे
डोला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिविका, पालकी, डोली
डोला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दुलहिन की सवारी
डोला के कन्नौजी अर्थ
डोला-
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह की पालकी 2. स्त्रियों की एक सवारी जिसे कहार ढोते हैं
डोला के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पालकी, झूलने का हिंडोला, देवमूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर ले जाने की पालकी; पर्व विशेष पर प्रदर्शन हेतु बनाई गयी देव-देवी की सवारी विशेष; वह पालकी जिसमें विवाह संस्कार के बाद नव- विवाहिता कन्या को ससुराल ले जाया जाता है; डोला ब्याह-कन्या को होने वा
डोला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पालकी जिसमें बैठकर दुल्हन ससुराल जाती है, डोली
Noun, Masculine
- litter or a palanquin carried by porters and used for taking bride to the house of her parents-in-laws.
डोला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पालकी, आदमी को ढोने वाला विशेष चारपाई नुमा पात्र
डोला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विशेष प्रकार की पर्देदार पालकी
डोला के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- हिलाना-डुलाना
पुल्लिंग
-
बड़ी डोली , पालकी ; हिंडोला
उदाहरण
. डोला कैसी पुतरियाँ नची नगर की नारि ।
डोला के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- डोली, कहारों द्वारा ढोई जाने वाली पालकी; मध्यकालीन एक प्रथा जिसके अनुसार राजा, सरदार आदि को बेटी भेंट में दी जाती थी, (कई मगही लोक कथाओं और गाथाओं में इसका उल्लेख है, ); बर के घर ले जाकर बधु को व्याहने की प्रथा
डोला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- झूला
- पालकी
Noun
- swing, cradle.
- palanquin.
डोला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा