डोंगा

डोंगा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डोंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large canoe, serving bowl

डोंगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना पाल की नाव
  • बड़ी नाव, किश्ती
  • भोजन रखने का एक तरह का कटोरा

    उदाहरण
    . कड़ाही की सब्जी को डोंगे में पलट दो।

  • खाना परोसने का बड़ा बर्तन

डोंगा से संबंधित मुहावरे

डोंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी नाव

डोंगा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाव

डोंगा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी नाव
  • सब्ज़ी परोसने का पात्र

डोंगा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महुए का तरोताज़ा फूल, देशी काठ की नाव

डोंगा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी नाव

डोंगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी नाव
  • पाल पर चलने वाली नाव
  • चावल, दाल आदि रखने तथा परोसने का लंबोतरा गहरा बर्तन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा