ठोँगा

ठोँगा के अर्थ :

ठोँगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large envelope

ठोँगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतले कागज का नोकदार या गोला एक पात्र जिसमें दूकानदार सौदा देते हैं

ठोँगा के अंगिका अर्थ

ठोंगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज या पत्ते की थैली

ठोँगा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटे-मोटे बास के2-2 फीट के लम्बे टुकड़े

ठोँगा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • कागज आदि का थैला जिसमें दुकानदार ग्राहक को सौदा देते हैं

  • ठोंगा बनाने वाला, ठोंगा का व्यापारी

ठोँगा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कागतक बनल झोरा

Noun

  • paper bag.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा