दोपीठा

दोपीठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दोपीठा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दोरुखा, दोनों ओर समान रूप रंग का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (मुद्रण) काग़ज़ आदि का एक ओर छपने के उपरांत दूसरी ओर छपना

दोपीठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कागज के पन्ना/ताव को एक ओर छापने के बाद दूसरी ओर छापना

विशेषण

  • जिस वस्त्र के दोनो ओर समान रंग, रूप हो

दोपीठा के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कागतक दूनू पीठमे (छापल/लिखल)
  • आएब आ जाएब दूनू पीठ (यात्रा)

Adverb

  • (printing/writing) on both sides of paper.
  • (journey) onward and backward both.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा