duhshaasan meaning in hindi

दुःशासन

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - दुशासन, दुश्शासन

दुःशासन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसपर शासन करना कठिन हो, जो किसी का दबाव न माने
  • जिस पर शासन करना बहुत अधिक कठिन हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्योधन का भाई जिसने द्रौपदी के चीर हरण का प्रयास किया था

    उदाहरण
    . दुशासन भीम के हाथों मारा गया था। . दुश्शासन भीम के हाथों मारा गया था।

  • बुरा या अराजक शासन
  • धृतराष्ट्र के १०० लड़कों में से एक जो दुर्यो- धन का अत्यंत प्रेमपात्र और मंत्री था

    विशेष
    . यह अत्यंत क्रूरस्वाभव था । पांड़व लोद जब जूए में हार गए थे तब यही द्रौपदी की पकड़कर सभास्थल में लाया था और उसका वस्त्र खींचना चाहता था । इसपर भीम सेन ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं इसका रक्तापन करूँगा और जबतक इसके रक्त से द्रौपदी के बाल न रँगूगा तबतक वह बाल न बाँधेगी । महाभारत के युद्ध में भीमसेन ने अपनी यह भयंकर प्रतिज्ञा पूरी की थी ।

  • (महाभारत) दुर्योधन का छोटा भाई
  • दुर्योधन का भाई जिसने द्रौपदी के चीर हरण का प्रयास किया था
  • दुःशासन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा