दूती

दूती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दूती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेमी का संदेसा प्रेमिका तक या प्रेमिका का संदेसा प्रेमी तक पहुँचानेवाली स्त्री , स्त्री और पुरुष को मिलानेवाली या एक का संदेसा दूसरे तक पहुँचानेवाली स्त्री , कुटनी

    विशेष
    . साहित्य में दूतियाँ तीन प्रकार की मानी गई हैं—उत्तमा, मध्यमा और अधमा । उत्तमा दूती उसे कतहते हैं जो मीठी मीठी बातें कहकर अच्छी तरह समझाती हो । मध्यमा दूती उसे कहते हैं जो कुछ मधुर और कुछ कटु बातें सुनाकर अपना काम निकालना चाहती हो । केवल कटु बातें कहकर आपना काम निकालनेवाली दूती को अधमा दूती कहते हैं । सखी, नर्तकी, दासी, संन्यासिनी, धोबि, चितेरिन, तँबोलिन, गँधिन आदि स्त्रियाँ दूती के काम के लिये उपयुत्क समझी जाती है ।

दूती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रानियों की सन्देशवाहक लड़कों के लिए लड़कियाँ या इसके विपरीत पटाने वाली दुश्चरित्र स्त्री, कुट्टनी

दूती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ऐसी सन्देश पहुँचाने वाली दूती जो दूती का कार्य न करके स्वयं प्रेम - निवेदन करती है

दूती के मैथिली अर्थ

  • नायक ओ नायिकाक बीच सम्पर्क करओनिहारि सखी
  • lady confidante assisting in love affairs, bawd.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा