द्वारका

द्वारका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वारका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काठियावाड़ गुजरात की एक प्राचीन नगरी

    विशेष
    . पुराणानुसार यह सात पुरियों में मानी गई है । यहाँ द्वारकानाथ जी का मंदिर है । हिंदू लोग इसे चार धामों में मानते हैं और बड़ी श्रद्धा से यहाँ आकर छाप लेते हैं । इसे द्वारावती भी कहते हैं । यहाँ श्रीकृष्णचंद्र जरासंध के उत्पातों के कारण मथुरा छोड़कर जा बसे थे । यही उस समय यादवों का राजधानी थी । पुराणों में लिखा है कि श्रीकृष्ण के देह- त्याग के पीछे द्वारका समुद्र में मग्न हो गई । पोरबंदर से १५ कोस दक्षिण समुद्र में इस पुरी का स्थान लोग अबतक बतलाते हैं । द्वारका का एक नाम कुशस्थली भी है ।

    उदाहरण
    . धर पिच्छम निरखण मनधारे । परसण हरि द्वारका पधारे ।

द्वारका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दुओं का एक तीर्थ जो गुजरात में है, श्री कृष्ण के द्वारा बसाया हुआ नगर द्वारिका, एक नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा