एँड़ी

एँड़ी के अर्थ :

एँड़ी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का रेशम का कीड़ा

    विशेष
    . यह कीड़ा अंडी के पत्ते खाता है। यह पुर्वी बंगाल तथा आसाम के ज़िलों में होता है। जो कीड़े नवंबर, फ़रवरी और मई में रेशम बनाते हैं उनका रेशम बहुत अच्छा समझा जाता है। मुँगा से अंडी का रेशम कुछ घट कर होता है। इसे अंडी या एँड़ी भी कहते हैं।

  • इस कीड़े का रेशम, अंडी, मूँगा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'एड़ी'

    उदाहरण
    . क्या बुरे से बुरे दुखों को सह, एँड़ियाँ ही घिसा करेंगे हम।

एँड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हरिद्वार, सीतापुर में एँड़ीयाँ, एँड़ी, यँड़उरा प्रयोग करते हैं

एँड़ी के कन्नौजी अर्थ

एड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर के तलवे का टखने के नीचे का भाग

एँड़ी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पैर के तलवा का पिछला भाग

एँड़ी के बुंदेली अर्थ

एंडी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का रेशम का कीड़ा

एँड़ी के ब्रज अर्थ

ऐड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का रेशम का कीड़ा, इस कीड़े का रेशम, अंडी, मूँगा
  • देखिए : 'एड़ी'

    उदाहरण
    . बड़े बड़े बार जु एँडिनि परसत, स्यामा अपने अंचल मैं लिएँ।


  • अंगड़ाई

एँड़ी के मगही अर्थ

एंडी

  • बहुत अधिक दौड़-धूप में पड़ना, किसी प्रयोजन के लिए कहीं बार-बार आना-जाना

एँड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाएरक ओ पनी जाह पर दहक भार पईन्छ

Noun

  • heel.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा