gaa.nDaa meaning in braj
गाँडा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गन्ना , ईख
गाँडा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पेड़ पौधे या डंठल का वह खंड जो उससे काट लिया गया हो, जैसे लकड़ी का गाँडा, ईख का गाँडा
- वह मेड़ या चबूतरा जो आटा पीसने की चक्की के चारों ओर इसलिये बनाया जाता है कि आटा गिरकर इधर उधर न फैले, मेंडरी
- ईख का वह छोटा टुकड़ा जिसे पत्थर या लकड़ी के कोल्हू में डालकर पेरते हैं, गंडेरी
-
ईख
उदाहरण
. निगम के भाँड़े कत बोलत हैं बचन बाँडे काहे को पाँडे गांड़ें हाथिन सों खात है ।
गाँडा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पेड़ आदि का छोटा कटा टुकड़ा, ईख या गन्ने का छोटा टुकड़ा
गाँडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा