gaa.nDaa meaning in bundeli
गाँडा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पेड़ आदि का छोटा कटा टुकड़ा, ईख या गन्ने का छोटा टुकड़ा
गाँडा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी पेड़ पौधे या डंठल का वह खंड जो उससे काट लिया गया हो, जैसे लकड़ी का गाँडा, ईख का गाँडा
- वह मेड़ या चबूतरा जो आटा पीसने की चक्की के चारों ओर इसलिये बनाया जाता है कि आटा गिरकर इधर उधर न फैले, मेंडरी
- ईख का वह छोटा टुकड़ा जिसे पत्थर या लकड़ी के कोल्हू में डालकर पेरते हैं, गंडेरी
-
ईख
उदाहरण
. निगम के भाँड़े कत बोलत हैं बचन बाँडे काहे को पाँडे गांड़ें हाथिन सों खात है ।
गाँडा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गन्ना , ईख
गाँडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा