gai.n.Dhaa meaning in kannauji

गैंड़ा

गैंड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गैंड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंसे की शक्ल का एक विशालकाय जन्तु जिसकी नाक पर एक या दो सींग होते हैं और जिसके चमड़े की ढाल बनती है

गैंड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भैंसे के आकार का एक बड़ा पशु जो नदी के किनारे के ऐसे दलदलों और कछारों में रहता है जहाँ जंगल होता है

    विशेष
    . यह जंगली झाड़ियों कि जड़ों और नरम कोपलों को खाता है और प्राय: किचड़ में पड़ा रहता है । यह जिस प्रकार डीलडौल में बड़ा है उसी प्रकार बलवान् भी होता है, पर बिना छेड़े किसी से बोलता नहीं । इसे काटनेवाले कुकुरदंत नहीं होते केवल दाढ़े होती हैं । इसके पैरों में तीन तीन अँगलियाँ होती हैं । इसका चमड़ा बिना बाल का तथा अत्यंत मोटा और ठोस होता है । इसकी नाक की हड्डी बड़ी मजबूत होती है और उसपर एक पैना सींग होता है जौ चमड़े और बालों से दूर तक ढका रहता है । क्रुद्ब होने पर यह इसी से चोट करता है । इसके चमड़े की ढ़ालें बनती हैं । इसके थूथन पर सींग का भारतवर्ष में अर्घा बनता है जो पितृतर्पण के लिये उत्तम माना जाता है । गंगासागर के पास सुंदर वन में गैड़ै बहुत मिलते हैं ।

गैंड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा