gajpuT meaning in hindi

गजपुट

  • स्रोत - संस्कृत

गजपुट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातुओं के फूँकने की एक रीति

    विशेष
    . इसमें सवा हाथ लंबा, सवा हाथ चौड़ा और सवा हाथ गहरा एक गड्ढ़ा खोदते हैं। उसमें पाँच सौ बिनुए कंडे बिछाकर बीच में जिस वस्तु को फूँकना होता है उसे रखकर ऊपर से फिर 500 कंडे बिछाकर गड्ढ़ों के मुँह पर चारों ओर से मिट्टी डाल देते हैं। केवल थोड़ा सा स्थान बीच में खुला छोड़ देते हैं। इस प्रकार जब सब ठीक सकर चुकते हैं, तब ऊपर से उसमें आग लगा देते हैं। धातु फूँकने की इस रीति को गजपुट कहते हैं।

  • धातु को फूँककर रस तैयार करने के लिए बनाया जाने वाला निश्चित मान का गड्ढ़ा

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा