ग़लती

ग़लती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़लती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, चूक, धोखा
  • अशुद्धि, भूल
  • भूल से, नज़र न जाने आदि के कारण रह जाने वाली त्रुटि

    उदाहरण
    . उनके लेखों में वर्तनी और व्याकरण की गलतियाँ मिलती हैं।

  • वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
  • गलत होना
  • अशुद्धि; त्रुटि
  • भूल-चूक
  • नियम, रीति, व्याकरण, सिद्धांत आदि की दृष्टि से होने वाली कोई भूल
  • भूल चूक, ख़ता, ग़लतबयानी, नियम, रीति, व्याकरण, सिद्धान्त, आदि की दृष्टि से होनेवाली कोई भूल, अशुद्धि, कलन या गणना संबंधी भूल

ग़लती से संबंधित मुहावरे

ग़लती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mistake, error
  • fault

ग़लती के अवधी अर्थ

गलती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अशुद्धि, चूक, भूल

ग़लती के कन्नौजी अर्थ

गलती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, चूक. 2. अशुद्धि

ग़लती के गढ़वाली अर्थ

गळती

  • भूल, त्रुटि, लापरवाही, कमी
  • error, mistake, misconception, deficiency, negligence.

ग़लती के बुंदेली अर्थ

गल्ती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूल, अशुद्धि

ग़लती के ब्रज अर्थ

गलती, गलति

स्त्रीलिंग

  • भूल त्रुटि

विशेषण

  • शीतल होती हुई

    उदाहरण
    . चलि बिलसी मिलि सेज सुख, मंगल गलती रात ।

ग़लती के मैथिली अर्थ

गलती

संज्ञा

  • अशुद्धि, भम
  • त्रुटि, स्खलन, चूकि

Noun

  • mistake, error.
  • fault.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा