गरदन

गरदन के अर्थ :

गरदन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्दन, गला, घड़ और सिर के बीच का भाग

Noun, Feminine

  • the neck, portion between trunk of body & head.

गरदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the neck

गरदन के हिंदी अर्थ

गर्दन

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धड़ और सिर को जोड़नेवाला अंग , ग्रीवा
  • वह लंबी लकड़ी जो जुलाहों की लपेट के दोनों सिरों पर गाड़ी साली जाती है , साल
  • बरतन आदि का ऊपरी पतला भाग
  • शरीर का वह भाग जो सिर को धड़ से जोड़ता है

    उदाहरण
    . जिराफ की गर्दन बहुत लम्बी होती है ।

  • बरतनों आदि में मुँह के नीचे का भाग

    उदाहरण
    . सुराही की गरदन बहुत पतली होती है ।

  • सिर से धड़ को जोड़नेवाला पीठ की ओर का बाह्य भाग

    उदाहरण
    . मेरी गर्दन में जकड़न आ गई है ।

  • घड़े, सुराही आदि के मुँह के नीचे का तंग भाग
  • प्राणियों के धड़ और सिर के बीच का अंग
  • वह आड़ी लंबी लकड़ी जो जुलाहों की लपेट के दोनों सिरों पर आड़ी साली जाती है, साल

गरदन से संबंधित मुहावरे

गरदन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गर्दन

गरदन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ग्रीवा , गला

    उदाहरण
    . काप होनहार यों हलाल गरदन को ।

गरदन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सिर और धड़ को जोड़ने वाला अंग, कंठ, गला; बरतन के मुँह के पास का सँकरा भाग

गरदन के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा