gardan meaning in malvi
गरदन के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गला
गरदन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the neck
गरदन के हिंदी अर्थ
गर्दन
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धड़ और सिर को जोड़नेवाला अंग , ग्रीवा
- वह लंबी लकड़ी जो जुलाहों की लपेट के दोनों सिरों पर गाड़ी साली जाती है , साल
- बरतन आदि का ऊपरी पतला भाग
-
शरीर का वह भाग जो सिर को धड़ से जोड़ता है
उदाहरण
. जिराफ की गर्दन बहुत लम्बी होती है । -
बरतनों आदि में मुँह के नीचे का भाग
उदाहरण
. सुराही की गरदन बहुत पतली होती है । -
सिर से धड़ को जोड़नेवाला पीठ की ओर का बाह्य भाग
उदाहरण
. मेरी गर्दन में जकड़न आ गई है । - घड़े, सुराही आदि के मुँह के नीचे का तंग भाग
- प्राणियों के धड़ और सिर के बीच का अंग
- वह आड़ी लंबी लकड़ी जो जुलाहों की लपेट के दोनों सिरों पर आड़ी साली जाती है, साल
गरदन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगरदन से संबंधित मुहावरे
गरदन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गर्दन, गला, घड़ और सिर के बीच का भाग
Noun, Feminine
- the neck, portion between trunk of body & head.
गरदन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गर्दन
गरदन के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
ग्रीवा , गला
उदाहरण
. काप होनहार यों हलाल गरदन को ।
गरदन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सिर और धड़ को जोड़ने वाला अंग, कंठ, गला; बरतन के मुँह के पास का सँकरा भाग
गरदन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा