gaTThaa meaning in bundeli
गट्ठा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रम से जमाकर तथा बाँध कर एक जुट की हुई वस्तु
गट्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bundle, package
- bulb (of onion or garlic etc.)
गट्ठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास लकड़ी आदि का बोझ, भार, गट्ठर
- बड़ी गठरी, बुकचा, ३३ प्याज या लहसुन की गाँठ, जरीब का बीसवाँ भाग जो गजा का होता है, कट्ठा
गट्ठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगट्ठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझा
गट्ठा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े-बड़े टुकड़े, कई टुकड़े एक में बँधे; गाँठि (दे०) से संबद्ध
गट्ठा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
गट्ठर
उदाहरण
. सबै बीर पट्टे सजे बाँधि गठे।
गट्ठा के मगही अर्थ
संज्ञा
- गांठ; घास, लकड़ी आदि का बोझा; प्याज लहसुन की गांठ, पोट; भार, बोझ यथा: धन-दौलत गट्ठा के गट्ठा
गट्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा