Gazal meaning in hindi
ग़ज़ल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पारसी और उर्दू में विशेषतया शृंगार रस की एक कविता जिसमें कोई शृंखलाबद्ध कथा नहीं होती
विशेष
. इसमें प्रेमियों के स्फुट कथन या प्रेमी अथवा प्रेमिका हृदय के उदगार आदि होती हैं । इसका कोई नियत छंद नहीं होता । गजल में शेरों की संख्या 'ताक' होती है । साधारण नियम यह है कि एक गजल में पाँच से कम और ग्यारह से अधिक शेर न होने चाहिए । पर कुछ माने शायरों ने कम से कम तीन शेर और अधिक से अधिक पच्चीस शेर तक की गजलें मानी हैं । आजकल सत्रह, उन्नीस और इक्कीस तक की गजलें लिखी जाती है । -
फारसी,उर्दू तथा हिन्दी में एक प्रकार का पद्य
उदाहरण
. जावेद अख़्तर की गजल हृदय को छू जाती है । - फारसी और उर्दू में एक प्रकार का पद्य जिसमें दो-दो कड़ियों का एक-एक चरण होता है तथा प्रत्येक दूसरी कड़ी में अनुप्रास होता है। विशेष-(क) इसके गाने की पद्धति दिल्ली से चली थी। (ख) यह कई प्रकार के हलके रागों और धुनों में गाई जाती है। (ग) एक गजल के विभिन्न चरणों में एक-एक स्वतंत्र भाव होता है
ग़ज़ल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a popular poetic form of Urdu
ग़ज़ल के अवधी अर्थ
गजल
संज्ञा, पुल्लिंग
- घंटा, घंटे की आवाज; प्रेम की कविता, फारसी या उर्दू का एक छंद; अर० ग़ज़ल (गजक-गठिहा) (पीछेवाले अर्थों में); अर० में इसका वास्तविक अर्थ है "स्त्री से वार्तालाप प्रेम की बात"
ग़ज़ल के मैथिली अर्थ
गजल
संज्ञा
- एक प्रकारक गीत
Noun
- a kind of song.
ग़ज़ल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा