Gazal meaning in maithili
गजल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक गीत
Noun
- a kind of song.
गजल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a popular poetic form of Urdu
गजल के हिंदी अर्थ
ग़ज़ल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पारसी और उर्दू में विशेषतया शृंगार रस की एक कविता जिसमें कोई शृंखलाबद्ध कथा नहीं होती
विशेष
. इसमें प्रेमियों के स्फुट कथन या प्रेमी अथवा प्रेमिका हृदय के उदगार आदि होती हैं । इसका कोई नियत छंद नहीं होता । गजल में शेरों की संख्या 'ताक' होती है । साधारण नियम यह है कि एक गजल में पाँच से कम और ग्यारह से अधिक शेर न होने चाहिए । पर कुछ माने शायरों ने कम से कम तीन शेर और अधिक से अधिक पच्चीस शेर तक की गजलें मानी हैं । आजकल सत्रह, उन्नीस और इक्कीस तक की गजलें लिखी जाती है । -
फारसी,उर्दू तथा हिन्दी में एक प्रकार का पद्य
उदाहरण
. जावेद अख़्तर की गजल हृदय को छू जाती है । - फारसी और उर्दू में एक प्रकार का पद्य जिसमें दो-दो कड़ियों का एक-एक चरण होता है तथा प्रत्येक दूसरी कड़ी में अनुप्रास होता है। विशेष-(क) इसके गाने की पद्धति दिल्ली से चली थी। (ख) यह कई प्रकार के हलके रागों और धुनों में गाई जाती है। (ग) एक गजल के विभिन्न चरणों में एक-एक स्वतंत्र भाव होता है
गजल के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घंटा, घंटे की आवाज; प्रेम की कविता, फारसी या उर्दू का एक छंद; अर० ग़ज़ल (गजक-गठिहा) (पीछेवाले अर्थों में); अर० में इसका वास्तविक अर्थ है "स्त्री से वार्तालाप प्रेम की बात"
ग़ज़ल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा