घाती

घाती के अर्थ :

घाती के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण, पुल्लिंग

  • छली, विश्वासघाती, धोखेबाज़
  • वध करने वाला, मारने वाला, घातक, संहारक

    उदाहरण
    . हम जड़ जीव जीव गण घाती। कुटिल कुचाली कुमति कुजाती।

  • समय देखकर योजनानुसार किसी को बर्बाद करने वाला, घात में रहने वाला
  • नाश करने वाला
  • घात या प्रहार करने वाला

घाती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • cunning and crafty

घाती के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • संहारकर, हत्यारा, मारने वाला, घातक

घाती के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • घात करने वाला या वाली

घाती के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय का काला, धोखेबाज, घात करने वाला

घाती के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नशा करने वाला, धोखे बाज, क्रूर सं.स्त्री, घातिनी

घाती के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • छली , विश्वासघाती

    उदाहरण
    . काती ले बिरह घाती कीने जैसे होल है ।

घाती के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • अपकार करने वाला; घात करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा