ghabraanaa meaning in bundeli

घबराना

घबराना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घबराना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • व्याकुल होना, जल्दबाजी के कारण होने वाली अकुलाहट,

घबराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • व्याकुल होना , अधीर या अशांत होना , चंचल होना , भय या आशंक से आतुर होना , उद्विग्न होना , जैसे,—(क) उसकी बीमारी का हाल सुन सब घबरा गए , (ख) सेना को आते देख नगरवाले घबराकर भागने लगे
  • सकप काना , भौंचक्का होना , किंकर्तव्यविमूढ़ होना , ऐसी अवस्था में होना जिसमें यह न सूझ पड़े कि क्या कहें या क्या करें , हक्काबक्का होना , सिटपिटाना , जैसे,—वकील की जिरह से गवाह घबरा गया
  • हड़बड़ाना , उतावली में होना , जल्दी मचाना , आतुर होना , जैसे,—घबराओ मत, थोड़ी देर में चलते हैं
  • जी न लगना , उचाट होना , ऊबना , जैसे,— यहाँ अकेले बैठे बैठे जी घबराता है

सकर्मक क्रिया

  • व्याकुल करना, अधिर करना, शांति भंग करना, जैसे,—तुमने तो आकर मुझे घबरा दिया
  • भौंचक्का करना, ऐसी अवस्था में डालना जिससे कर्त्तव् न सूझ पड़े
  • जलदी में डालना, हड़बड़ी में डालना, जैसे,— उसको घबराओ मत, धीरे धीरे काम करने दो
  • हैरान करना, नाकों दस करना
  • उचाट करना

अन्य भारतीय भाषाओं में घबराना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घाबराना - ਘਾਬਰਾਨਾ

घबराउणा - ਘਬਰਾਉਣਾ

सकपकाना (हैरान हो के) - ਸਕਪਕਾਨਾ (ਹੈਰਾਨ ਹੋ ਕੇ)

गुजराती अर्थ :

गभरावुं - ગભરાવું

उर्दू अर्थ :

घबराना - گھبرانا

परेशान - پریشان

कोंकणी अर्थ :

भिवप

अनमनप

गडबडप

घबराना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा