gha.ngholnaa meaning in english
घँघोलना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to mash
- to mix by stirring
- to make turbid (by mixing)
घँघोलना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी पात्र में रखे हुए पानी में कोई चीज़ डालकर उसे इस प्रकार हिलाना-डुलाना कि उसमें नीचे जमी या बैठी हुई कोई वस्तु पानी में अच्छी तरह घुल-मिल जाए, पानी को हिलाकर उसमें कुछ मिलाना, हिलाकर घोलना
- नदी, नाले आदि के तल की मिट्टी इस प्रकार पैर, लकड़ी आदि से हिलाना-डुलाना कि वह ऊपर उठकर पानी गंदला कर दे, पानी को हिलाकर मैला करना, पानी को मथकर मैला या गंदा करना
घँघोलना के बुंदेली अर्थ
घुँघोलना
सकर्मक क्रिया
- घोलना
- मैला करना
घँघोलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा