ghaTaa meaning in english
घटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a dark cloud
- mass of dark clouds
घटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मोघों का घना समूह, उभड़े हुए बादलों का ढेर, मेघमाला, कादंबिनी
उदाहरण
. त्यों पदमाकर बारहि बार सुबार बगारि घटा करती हौ । -
समूह, झुंड
उदाहरण
. रजनीचर मत्त गयंद घटा विघटैं मृगराज के साज लगै । झपै भट कोटि महीं पटकै गरजै रघुबीर की सौह करै । - चेष्टा, प्रयत्न, प्रयास
- सैनिक कार्य के लिये एकत्र हाथियों का झुंड
- सभा, गोष्ठी
घटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएघटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बादल, उमड़ते हुए मेघों का समूह
घटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जल भरे काले बादलों का समूह, मेघमाला. 2. कम हुआ
घटा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आकाश में वादलों का छा जाना
घटा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मेघमाला
Noun, Feminine
- gathering of clouds, cloudiness.
घटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मेघमाला, समूह उमड़े हुए बादल
घटा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
मेघमाला , बादलों का समूह
उदाहरण
. पुनि बादलों की घटा लखि माधो भयौ उदास । -
समूह , झुंड
उदाहरण
. बाढ़ लखो तो घने भमरान की, स्यामता घोर लखात घटा लों ।
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
-
कम करना , न्यून करना
उदाहरण
. तब हँसि कह्यो सूर प्रभु सो तौ, मोहूँ सुन्यो घटानी। - बाकी निकालना, बड़ी संख्या से छोटी राशि निकालना या घटाना; अप्रतिष्ठा करना
घटा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मेघ, बादल; (घाटा) घटी, नुकसान
घटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मेघ-मण्डल
- आडम्बर, विस्तार
Noun
- cloud.
- multitude.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा