jaTaa meaning in english
जटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- mated or tangled hair
- fibrous root
जटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक में उलझे हुए सिर के बहुत बड़े बड़े बाल, जैसे प्रायः साधुओं के होते हैं
उदाहरण
. गंगाजी के तट पर बैठे साधु की जटाएँ बहुत लंबी थीं । -
वृक्षों की जड़ से निकले पतले सूत, झकरा
उदाहरण
. गाँवों में जटा का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है । -
एक में उलझे हुए बहुत से रेशे आदि, वृक्षों की शाखाओं से निकलने वाली जड़, जैसे, नारियल की जटा, बरगद की जटा
उदाहरण
. बच्चे बरगद की जटा पकड़कर झूल रहे हैं । - शाखा
- जटामाँसी
- जूट , पाट
- कौंछ , केवाँच
- शातावर
- रुद्रजटा , बालछड़
- वेदपाठ का एक भेद जिसमें मत्र के दो या तीन पदों को क्रमानुसार पूर्व और उत्तरपद को पृथक् पृथक् फिर मिला— कर दो बार पढ़ते हैं
जटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उलसे हुए बाल, जड़ के पतले सूत्र जटामासी
जटा के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जटा
जटा के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उलझे और आपस में चिपके हुए लम्बे बाल. 2. ब्रह्मचारी आदि के लम्बे बाल जो बरगद का दूध लगाकर चिपका दिये गए हो. 3. पेड़-पौधों की जड़. 4. शाखा. 5. उलझे हुए रेशे. 6. जटामासी
जटा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बटे हुए बाल, आपस में बल खाकर चिपके हुए बाल, जड़, सामान्य जड़, शाखा, शतावर
जटा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लट के रुप में गुथे हुये सिर के बहुत बड़े-बड़े बाल, केश राशि, अयाल; नारियल के ऊपर की खाल
Noun, Feminine
- matted hair as worn by ascetics; coconut fibre or shell.
जटा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े-बड़े बाल, नारियल का छिलके से सलग्न रेशे
जटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लट के रूप में गुथे हुए सिर के बड़े बाल, वृक्ष के पतले सूत, झकरा, साधुओं की चिपकी हुई लटों वाले बाल, मोटे रेशे, नारियल के रेशे
जटा के ब्रज अर्थ
जट
स्त्रीलिंग
-
सिर के उलझे, रूखे और लंबे बाल ; जटामासी ; जूट ; शाखा
उदाहरण
. लाल फल देखि कै जटान मंडरान लागौ । - शतावर
जटा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- आपस में उलझे या गुथे बालों की गांठ या चिपका पिंड; इस प्रकार के कृत्रिम जटा वाले लंबे बाल; पतली जड़ों का उलझा-गुंथा गुच्छा; मवेशियों के ककुद या शरीर पर के अतिरिक्त मांस पिंड; गांजे की कली; बड़ के पेड़ से लटकती जड़ें
जटा के मैथिली अर्थ
जटामांसी
- सर्पाकार गृहल/सटल लट
- फलमे जटा-सदृश संलग्न अङ्ग
- गाछक वायव्य मूल
- एक सुगन्धित वनौषधि
- matted hair.
- coir.
- airial root (as in banian tree).
- a herb; Narostachys jatamansi.
जटा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- लट के रूप में गूंथे हुए सिर के बहुत बड़े-बड़े बाल, जूट, पटसन, बड़े-बड़े उलझे हुए बाल, वट वृक्ष की जटाएँ, जड़ें।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा