घटका

घटका के अर्थ :

घटका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • श्राद्धकर्म के अवसर पर शवदाह के बाद पीपल के पेड़ में लटकाया जाने वाला घड़ा जिसमें दस दिनों तक विधिवत जल डालते हैं, दे. 'घट'

घटका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरने के पहले की वह अवस्था जिसमें साँप रुक रुककर घरघराहट के साथ निकलती है, कफ छेंकने की अवस्था, घर्रा, क्रि॰ प्र॰—घटका लगना = मरते समय कफ छेंकना

घटका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राण निकलने के समय की स्थिति

घटका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • घड़ी, समय सूचक-यंत्र

पुल्लिंग

  • कंठावरोध , हिचकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा